राजस्थान (Rajasthan) में 12 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seat) पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। पहले चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, (Jaipur) अलवर, भरतपुर, (Bharatpur) करौली-धौलपुर, दौसा (Dausa) और नागौर (Nagaur) लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है। इन सीटों पर 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता 114 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।