उदयपुर के इकबाल सक्का की बनाई स्वर्ण पादुका पहनेंगे भगवान श्रीराम

  • 1:33
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2024
अयोध्या (Ayodhya) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने में अब कुछ दिन ही बच गये हैं. जैसे-जैसे दिन करीब आ रहा है राम भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं के अलग-अगल रंग देखने को मिल रहे हैं. इसी सिलसिले में एक और कड़ी जुड़ी है उदयपुर (Udaipur) के स्वर्णकार इकबाल सक्का (Iqbal Sakka) की. सोने की सूक्ष्म कलाकृतियां बनाकर 100 से ज्यादा वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले इकबाल सक्का ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए रामलला की चरण पादुकाएं बनाई है. हिन्दु-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए इकबाल सक्का ने दो ईंटें भी बनाई है जिसपर एक ईंट पर राम और दूसरी ईंट पर अल्लाह लिखा हुआ है. NDTV की ये रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो

don_raj_730pm
8:34
दिसंबर 12, 2025 21:11 pm IST
dharna_raj_8pm
2:29
दिसंबर 12, 2025 21:06 pm IST