Jaipur News: राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे होने पर प्रदेशभर में देशभक्ति का माहौल सजेगा. जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 7 नवम्बर को राज्य स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित होगा, जिसकी तैयारियाँ अब अंतिम चरण में हैं. पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार यादव ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को सभी इंतज़ाम पुख्ता करने के निर्देश दिए.