Madan Dilawar: राजस्थान में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूलों की समीक्षा के लिए समिति गठित होने के बाद सियासत गरमा गई है. कांग्रेस का आरोप है कि यह स्कूलों को खत्म करने की साजिश है. वहीं, इस मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर(Madan Dilawar) ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्रीमंडल की कमेटी स्कूलों को मजबूत बनाने पर काम करेगी. राजनीतिक फायदे के लिए गलत और भ्रामक बयान देने की कांग्रेस (Congress) की आदत पुरानी है.