राजस्थान सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और कॉलेजों के साथ-साथ मदरसों में भी 'वंदे मातरम' गाया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 'वंदे मातरम' केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे हो रहे हैं, इसी उपलक्ष्य में यह कदम उठाया जा रहा है।