दौसा जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज दौसा के जिला अस्पताल में जारी है. हादसा सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पिलर संख्या 193 के पास हुआ. तेज रफ्तार अर्टिगा कार अचानक आगे चल रहे ट्रक में घुस गई. टक्कर के बाद ट्रक कार को करीब 2 से 3 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई.