जयपुर में जहरीली कफ सिरप बनाने वाली Kassen Pharma कंपनी पर बड़ा एक्शन हुआ है। दिल्ली से पहुंची सेंट्रल जांच टीम ने फैक्ट्री को सीज कर दिया है और पिछले चार घंटे से गहन पड़ताल जारी है। एनडीटीवी राजस्थान पर एक्सक्लूसिव तस्वीरें जहां फैक्ट्री संचालक सवालों से बचते नजर आए, लेकिन अब टीम अंदर जांच कर रही है और कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। इस जहरीली सिरप से कई बच्चों की मौत हो चुकी है और कई बीमार हैं। राजस्थान सरकार ने दवा के वितरण पर रोक लगा दी है। हमारे संवाददाता सुशांत पारिख ग्राउंड जीरो से दे रहे हैं ताजा अपडेट।