Makar Sankaranti 2026: मकर संक्रांति का पर्व राजस्थान में बड़े ही हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया. राजधानी जयपुर में पर्यटन विभाग के जरिए ऐतिहासिक जलमहल की पाल पर भव्य 'काइट फेस्टिवल-2026' का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. साथ ही खुद भी मांझा थामकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम दिया कुमारी और विधायक बालमुकुंद आचार्य भी मौजूद रहे. #breakingnews #kitefestival #kitefestival2026 #ndtvrajasthan #rajasthanhindinews #rajasthan #cmbhajanlalsharma #diyakumari #jalmahaljaipur #jalmahal #latestnews #viralvideo #politicsnews