नये साल के अवसर पर जयपुर (Jaipur) आए राजस्थान बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल (Radhamohan Das Agarwal) ने भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार को स्वाभाविक प्रक्रिया बताते हुए कहा कि पुराने और सूखे पेड़ गिरेंगे, नए पत्ते उभरेंगे। नई टीम बनेगी, नए कार्यकर्ता आएंगे। पुराने और नए लोगों का संगम होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी लोग अनुभवी है, मंत्रिमंडल की भी एक सीमा है। राधामोहन दास के पुराने और सूखे पेड़ गिरेंगे वाले बयान से यह माना जा रहा है कि भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार होगा।