सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके के मऊ गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मारपीट कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष पहले से ही उनकी बेटी को परेशान करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।