Milk samples fail:मिलावटी दूध? 97फीसदी नमूने टेस्ट में फेल,दूध में पानी के अलावा स्टार्च-नमक भी मिला

  • 5:03
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2025

Milk samples fail in lab test: राजस्थान में दूध में मिलावट से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. मिलावटी दूध के खिलाफ चल रहे 'दूध का दूध-पानी का पानी' अभियान में 97 फीसदी सैंपल्स फेल हो गए हैं. डेयरी सैंपल्स के इतनी बड़ी तादाद में फेल होने के बाद लोग भी हैरत में पड़ गए हैं. दरअसल, उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड, बीकानेर (उरमूल डेयरी) ने 'दूध का दूध, पानी का पानी- शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान की शुरुआत की है. पिछले 10 जनवरी से चल रहा यह अभियान 17 फरवरी तक चलेगा. इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को दूध की शुद्धता के प्रति जागरूक करना और मिलावटी दूध के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जानकारी प्रदान करना है.  

संबंधित वीडियो