खुदाई में मिले लाखों साल पुराने औजार, मानव के होने के सबूत!

'Homo Erectus' Inhabited In Rajasthan: डीडवाना (Didwana) में प्रागैतिहासिक काल की सभ्यता के बारे में फ्रांस के वैज्ञानिकों सहित कई वैज्ञानिक शोध कर यहां विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता होने का दावा कर चुके हैं. इन शोध (Research) के बारे में विदेशों में पढ़ाया भी जा रहा है, लेकिन राजस्थान (Rajasthan) की पाठ्य-पुस्तकें अब तक इस विषय से अछूती हैं.

संबंधित वीडियो