'टेंडर में मंत्री का नहीं होता रोल' JJM स्कैम पर बोले Mahesh Joshi

  • 7:49
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2024

Rajasthan JJM Scam: राजस्थान में कथित तौर पर जल जीवन मिशन घोटाले (JJM Scam) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है. बीते मार्च 2024 में राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) को ED ने इसी मामले में समन सौंपा था. वहीं अब एसीबी ने जेजेएम घोटाले में पूर्व मंत्री महेश जोशी पर केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही अधिकारियों और ठेकेदारों सहित कुल 23 लोगों के खिलाफ ACB ने केस दर्ज किया है.

संबंधित वीडियो

KISAN_RAJ_430PM
13:54
सितंबर 11, 2025 07:28 am IST