MLA Fund Scam: 3 विधायकों को नोटिस, इस तारीख कोAssembly में देना होगा जवाब | Rajasthan Top News

  • 18:19
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2025

MLA Fund Scam: विधायक निधि से जारी की जाने वाली राशि में से कमीशन की डील करने वाले विधायकों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है. विधायक कोष में भ्रष्टाचार को लेकर उठे सवालों के बाद अब तीनों विधायकों को विधानसभा में अपना जवाब रखना होगा. 40 परसेंट कमीशन लेने के आरोप में रेवंत राम डांगा, अनीता जाटव और ऋतु बनावत को विधानसभा की सदाचार कमेटी ने नोटिस भेजा है. तीनों विधायक को 19 दिसंबर को कमेटी के समक्ष पेश होंगे. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दो दिन पहले इस मामले याचिका एवं सदाचार कमेटी को भेजा था. कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार कर स्पीकर को सौंपेगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई स्पीकर के विवेक पर निर्भर करेगी। कमेटी के सभापति कैलाश वर्मा ने कहा कि विधानसभा सदस्य के आचरण और अनुशासन को लेकर नियम बने हुए हैं। इनकी पालना में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दरअसल राजस्थान में पिछली सरकार तक विधायक निधि में प्रत्येक विधायक को अपने इलाके में काम कराने के लिए सालाना 2.25 करोड़ रुपये की राशि मिलती थी. लेकिन पूर्ववर्ती गहलोत कांग्रेस सरकार ने साल 2021 में इसमें इजाफा कर दिया था. 18 मार्च 2021 को बजट पास होने के पहले विधायकों की मांग पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दिया था #rajasthanpolitics #MLAFundScam #SadacharSamiti #KailashVerma #rajasthanvidhansabha #corruptionnews

संबंधित वीडियो