टोंक में गणतंत्र दिवस समारोह से वापस लौट रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़

  • 3:25
  • प्रकाशित: जनवरी 28, 2024
Rajasthan News: टोंक (Tonk) जिले के खंडवा गांव में गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह के बाद घर लौटती स्कूली छात्राओं (School Students) से साथ पढ़ने वाले गांव के मनचलों ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया. साथ ही, आरोपी छात्रों का रिस्टीकेट करने की मांग की. छात्राओं के आरोप में स्कूल अध्यापकों की भूमिका भी गलत पाए जाने और छेड़छाड़ में लिप्तता के बाद खंडवा स्कूल के तीन अध्यापको को भी स्कूल से एपीओ किया गया है.

संबंधित वीडियो

don_raj_730pm
8:34
दिसंबर 12, 2025 21:11 pm IST
dharna_raj_8pm
2:29
दिसंबर 12, 2025 21:06 pm IST