Murder Cases In Rajasthan: कहीं पति की हत्या तो कहीं संदूक में भांजी की लाश, रिश्तों का कत्ल क्यों?

  • 27:36
  • प्रकाशित: अगस्त 19, 2025

Murder Cases In Rajasthan: कहीं पति की हत्या तो कहीं संदूक में भांजी की लाश, रिश्तों का कत्ल क्यों? Rajasthan News: राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में हुए 'नीले ड्रम हत्याकांड' ने पूरे राजस्थान में सनसनी फैला दी थी. अब पुलिस ने इस खौफनाक वारदात का पर्दाफाश कर दिया है. मंगलवार दोपहर पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतक हंसराज की पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी जितेंद्र ने मिलकर हंसराज को मौत के घाट उतारा था. इस हत्याकांड की साजिश इतनी शातिर थी कि आरोपियों ने लाश को गलाने के लिए ड्रम में नमक भी डाला था, लेकिन पुलिस की पैनी नज़र से बच नहीं पाए.

संबंधित वीडियो