नागौर से नागौर के मेड़ता में आयोजित किसान महापंचायत अब अनिश्चितकालीन धरने में बदल चुकी है । ठंड के बावजूद किसान लगातार धरने पर बैठे हैं और आठ जनवरी को ट्रैक्टर के साथ जयपुर कोच की चेतावनी भी दे दी गई । प्रशासन हालात पर नज़र बनाए हुए है लेकिन किसानों का कहना है की जब तक उनकी बारह सूत्रीय मांगे पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा । ठंडी हवाओं के बीच मेड़ता की धरती पर किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है । देर रात की सर्दी भी उनके हौसले को कमजोर नहीं कर पाई । महापंचायत से निकला ये आंदोलन अब अनिश्चितकालीन धरने में बदल चूका है । #MertaKisanAndolan #RajasthanFarmersProtest #JaipurKuch #kisanmahapanchayat #nagaurnews