NDTV Emerging Buisness Convlave: राजस्थान में निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भजनलाल सरकार की पहल 'राइजिंग राजस्थान' को लेकर सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने जोधपुर में NDTV एमेरजिंग बिजनेस कॉन्क्लेव में इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस तरह से राज्य सरकार ने सत्ता में आने के पहले ही साल में बड़े निवेश को आकर्षित कर प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं. #RisingRajasthan #InvestInRajasthan #NDTVBusinessConclave #RajasthanInvestment #EconomicGrowth #BhajanLalSharma #AvinashGehlot #BusinessSummit #RajasthanNews #InvestmentPromotion