NDTV Rising Rajasthan 2025: NDTV के कॉन्क्लेव ‘राइजिंग राजस्थान: विकास भी, विरासत भी' में राजस्थान सरकार के तीन मंत्रियों, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत और खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने प्रदेश के विकास, कानून-व्यवस्था, विरासत संरक्षण, ऊर्जा और किसान कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से अपने विचार रखे. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसा दल है जहां “सामान्य कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है.