NDTV Rising Rajasthan Conclave: Deputy CM Diya Kumari ने राजस्थान में पर्यटन को लेकर बताया प्लान

  • 36:40
  • प्रकाशित: दिसम्बर 24, 2025

Deputy CM Diya Kumari: हम लोग अवेयरनेस कर रहे हैं. हम जर्जर हवेलियों को सही कर रहे हैं. हम लोगों से बात भी कर रहे हैं. हम लोग सख्ती से यह कर रहे हैं कि अगर कोई हवेली बेच भी रहा है तो वो उसके स्वरुप को ना बिगाड़ें. हम लोग प्राइवेट हवेली के लोगों पर दबाव नहीं डाल सकते, लेकिन इतना चाहते हैं कि उसके बाहरी स्वरुप न बिगाड़ा जाए. #breakingnews #rajasthannews #ndtvrajasthan #rajasthanhindinews #diyakumari #cmbhajanlalsharma #shekhwati #rajasthanhindinews #latestnews #topnews

संबंधित वीडियो