NDTV Rising Rajasthan Conclave: NDTV राजस्थान अपने विशेष कॉन्क्लेव ‘राइजिंग राजस्थान: विकास भी, विरासत भी' के माध्यम से मंडावा की ऐतिहासिक धरती पर विकास और विरासत के संगम पर मंथन हो रहा है. इस कार्यक्रम में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सरकार के आगे के प्लान को लेकर बातचीत की है. #breakingnews #rajasthannews #ndtvrajasthan #rajasthanhindinews #jhabarsinghkharra #politics