Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) के गोपालपुरा इलाके में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ने ऊंची इमारत से कूदकर (NEET Aspirant Suicide Attempt) जान देने की कोशिश की. NDTV राजस्थान के पास इस घटना का एक्सक्लूसिव वीडियो है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कोचिंग स्टाफ ने समय रहते लड़की को कूदने से बचाया.