भीलवाड़ा के मालासेरी गांव में एक 12 साल के बच्चे का अंतिम संस्कार टायर और लोहे की चद्दरों के सहारे करना पड़ा, क्योंकि श्मशान घाट की बदहाली थी और भारी बारिश हो रही थी। इस घटना ने ग्राम पंचायत और आसींद प्रशासन की नाकामी को उजागर किया है।