Rajasthan News: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भयंकर स्थिति बनी हुई है. नेपाल में Gen-Z संगठन के युवाओं द्वारा पूरे देश में उत्पात मचा रखा है और संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक को आग के हवाले कर दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री ओली के खिलाफ हुए प्रदर्शन के बाद पूरा नेपाल जल रहा है. ऐसे में यहां दूसरे देश से आए लोग भी फंस गए हैं. यहां सारी सुविधाएं ठप पड़ी है. नेपाल में भारत के काफी लोग रहते हैं, जबकि पर्यटक के तौर पर भी नेपाल जाते हैं. ऐसे में काफी संख्या में भारतीय लोग नेपाल में फंसे हुए हैं. इसमें राजस्थान के लोग भी शामिल हैं. #helplinenumberforindianinnepal #Rajasthan #PeopleinNepal #rajasthanhelplinefor #cmbhajanlalsharma #nepalnews #viralvideo