राजस्थान के नए राज्यपाल आम लोगों के साथ ट्रेन में करेंगे सफर

  • 6:22
  • प्रकाशित: अगस्त 09, 2024

Haribhau Bagade: आमतौर पर देखा जाता है कि कोई भी राज्यपाल कहीं भी यात्रा करने के लिए जाता है तो संवैधानिक पद के चलते वीआईपी ट्रीटमेंट (VIP Treatment) के साथ ले जाया जाता है, या विशेष सुरक्षा और प्रोटोकॉल के तहत लेकर जाया जाता है. लेकिन पहली बार ऐसा देखने देखने में आया, जब राजस्थान के नए राज्यपाल राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े (Haribhau Bagade) जयपुर से बाड़मेर (Badmer) के लिए ट्रेन से जा रहे हैं. वहीं ट्रेन में भी विशेष बोगी नहीं है.

संबंधित वीडियो