स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के टेक्निकल हेड संजय माथुर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कैसे 2018 की तीन बड़ी भर्तियों (कृषि सुपरवाइजर, लैब असिस्टेंट, महिला सशक्तिकरण) में 38 ओएमआर शीट बदली गईं। यहाँ 2 नंबर पाने वाले अभ्यर्थी को 225 नंबर देकर टॉपर बना दिया गया। सिस्टम के अंदर बैठे लोगों ने ही युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया।