Holi के मौके पर Bhajan सरकार की बड़ी सौगात, CNG-PNG समेत सभी गैसों के दाम में कटौती | Rajasthan News

  • 7:05
  • प्रकाशित: मार्च 14, 2025

 

Rajasthan CNG Gas Price: राजस्थान सरकार ने होली के मौके पर प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है. राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस (RSG) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) समेत उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली DPNG, CPNG, IPNG प्राकृतिक गैस की दरों में कमी कर सभी वर्ग (All Segment) के आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. अब राजस्थान स्टेट गैस के सीएनजी स्टेशनों पर आमनागरिकों को सीएनजी गैस 2 रु. 12 पैसे प्रति किलोग्राम सस्ती उपलब्ध होगी.

संबंधित वीडियो