Operation Alert in Jaisalmer Border: जैसलमेर स्थित भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा 'ऑपरेशन अलर्ट' आज से शुरु हो गया है. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बीएसएफ का यह विशेष अभियान 11 अगस्त से 17 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा. ऑपरेशन अलर्ट के दौरान बीएसएफ के अधिकारी व जवान सरहदों पर तैनात रहेंगे, ताकि किसी तरह की घुसपैठ या तस्करी की घटनाओं को दुश्मन अंजाम न दे पाए. इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. 'ऑपरेशन अलर्ट' के तहत सीमा सुरक्षा बल आगामी 11 से 17 अगस्त तक सरहद पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं, ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके. हालांकि बीएसएफ पूरे साल तारबंदी पर मुस्तैद रहती है, लेकिन इन दिनों खास तौर पर कड़ी निगरानी रहेगी. #operationsindoor #rajasthan #jaisalmerborder #bsf #operationalert #rajasthan