Operation Trishul: India-Pakistan Border पर एक साथ गरजे Tank और Fighter Jet, दुश्मनों के छूटे पसीने!

  • 18:18
  • प्रकाशित: नवम्बर 12, 2025

India-Pakistan Border: ऑपरेशन सिन्दूर के 6 महीने बाद ट्राई सर्विसेज़ का यह अभ्यास अपने आप में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण मामा जा रहा है. इतना ही नही लम्बे वक्त बाद तीनों सेनाए इतने बड़े स्तर एक साथ एक्सरसाइज कर रहे है. थल सेना और वायुसेना ने मिलकर दुश्मन के ठिकानों पर कार्रवाई की. रेगिस्तान की रेत पर टैंक, तोपें, हेलीकॉप्टर और ड्रोन एक साथ चलते नजर आए.यह दृश्य भारतीय सेना की ताकत, आत्मनिर्भरता और तकनीकी क्षमता का प्रतीक है. #breakingnews #indiapakistan #oprtaiontrishool #oprationsindoor #rajasthannews #rajasthan

संबंधित वीडियो