मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) आज चार जिलों के दौरे पर हैं. पहले चरण में पाली पहुंचे, जहां उन्होंने मुंडारा गांव में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद वे भीलवाड़ा और अजमेर के लिए रवाना हुए. इस दौरान वे महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करेंगे और कुछ स्कूलों तथा कॉलेजों की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे.