नारायण लाल चौधरी (Narayan Lal Chaudhary), जो पहले पुणे (Pune) में एमबीए की डिग्री प्राप्त कर चुके थे, अब पाली जिले में गोल्डन सीताफल (Golden Cilantro) की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बंजर जमीन पर खेती शुरू की और जैविक तरीके से फसल उगाई. उनके अनुभव से यह साबित होता है कि मेहनत और सही दिशा में काम करने से खेती में भी मुनाफा हो सकता है. आज उनके द्वारा उगाई गई गोल्डन सीताफल की खेती एक उदाहरण बन चुकी है, जिससे ग्रामीण युवा भी प्रेरित हो रहे हैं.