Pali News : खेती के लिए छोड़ दी लाखों की नौकरी, अब कमा रहे बंपर मुनाफा

  • 4:34
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2024

नारायण लाल चौधरी (Narayan Lal Chaudhary), जो पहले पुणे (Pune) में एमबीए की डिग्री प्राप्त कर चुके थे, अब पाली जिले में गोल्डन सीताफल (Golden Cilantro) की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बंजर जमीन पर खेती शुरू की और जैविक तरीके से फसल उगाई. उनके अनुभव से यह साबित होता है कि मेहनत और सही दिशा में काम करने से खेती में भी मुनाफा हो सकता है. आज उनके द्वारा उगाई गई गोल्डन सीताफल की खेती एक उदाहरण बन चुकी है, जिससे ग्रामीण युवा भी प्रेरित हो रहे हैं.

संबंधित वीडियो

pyaaz_raj_1pm
7:31
अक्टूबर 29, 2025 14:08 pm IST
4pm_fake_raj
5:34
अक्टूबर 29, 2025 12:48 pm IST