Pali News: राजस्थान के डाकघर(Post Office) में करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा होने वाला है. लोगों के मेहनत के पैसे जो उन्होंने पाई-पाई करके पोस्ट ऑफिस(Post Office) में जमा करवाये और उनकी FD करवाई जब उनकी FD पूरी हुई तो विभाग ने उनको कहा यहां तुम्हारा कोई पैसा नहीं है. मामले को लेकर अब CBI दबिश दे रही है.