पाली से बड़ी खबर सामने आई है, जहां डीएनटी संघर्ष समिति के महापड़ाव के दौरान जबरदस्त बवाल हो गया। 10% आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए।