पाली: डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए दौड़ाई स्कॉर्पियो, सेल्समैन की मौत

Pali News: पाली के पुनायता बाईपास पर पर पेट्रोल पंप (Petrol Pump) है. बिना नंबर की स्कार्पियो (Scorpio) पर कुछ लोग आए. 3 हजार रुपए का तेल भरवाया. बिना पैसा दिए ही जाने लगे. स्कार्पियो आगे बढ़ी तो पेट्रोल पंप कर्मी गाड़ी पर लटक गया. बदमाशों ने स्पीड तेज कर दी. स्पीड तेज करने पर 21 साल का विशाल पुत्र कानाराम नीचे गिर गया. उसके सिर में गंभीर चोट लग गई.

संबंधित वीडियो

kulpati_raj_
2:48
सितंबर 16, 2025 18:43 pm IST