Panchayat-Nikay Election को लेकर Government और Election Commission में टकराव | Jhabar Singh Kharra

  • 2:45
  • प्रकाशित: अगस्त 21, 2025

Panchayat-Nagar Nikay Election:राजस्थान में दिसंबर में निकाय चुनाव होंगे. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत चुनाव कराएंगे. दिसंबर में निकाय चुनाव करवाने की तैयारियां सरकार ने पूरी कर ली है....पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के आदेश का अध्ययन करेंगे. कानूनी राय लेकर सरकार विचार विमर्श करेगी...खर्रा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दो बयान आए हैं. एक बार में उन्होंने कहा 3 दिन में चुनाव करवाएंगे.फिर कहते है 3 महीने में करवाएंगे. सितम्बर में निर्वाचन आयोग को मतदाता सूची तैयार करने के लिए कहा गया है. अक्टूबर-नवंबर में निकायों की लॉटरी निकाली जा सकती, जब तक ओबीसी आयोग की रिपोर्ट भी आ जाएगी...राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता हाईकोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए कह रहे हैं कि उन शहरी निकायों और पंचायत संस्थाओं में चुनाव दो महीनों के भीतर कराए जाएंगे जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है या पूरा होने वाला है। यही नहीं गुप्ता ने यह भी कहा कि फिलहाल 'वन स्टेट, वन इलेक्शन' के तहत चुनाव करवाए जाने संभव नहीं हैं। #panchayat-nagarnikayelection #jhabarsinghkharra #latestnews #viralvideo #rajasthan #electioncommission

संबंधित वीडियो