अलवर जिले (Alwar District) में पैंथर (Panther) का आतंक लगातार बना हुआ है. वन विभाग की टीम पिछले पांच दिनों से पैंथर को पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक सफल नहीं हो पाई है। टीम ने दो पिंजरे लगाए हैं, जिनमें शिकार के लिए मेमना और मुर्गा रखा गया है, लेकिन पैंथर पिंजरे के पास आकर वापस चला जाता है और अंदर नहीं घुसता. पैंथर का मूवमेंट कॉलेज परिसर के 50 हेक्टेयर क्षेत्र में देखा जा रहा है, जहां नील गाय, सांभर और कुत्ते जैसे शिकार मौजूद हैं. वन विभाग ने ड्रोन की मदद से पैंथर की लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश की है, और सीसीटीवी की संख्या बढ़ाकर सात कर दी गई है. आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.