प्रदेश के ज्यादातर जिले पानी (Water) और बुनियादी सुविधाओं (Basic Facilities) की समस्या से जूझते रहते हैं.आज भी लोग पानी की कमी से परेशान हैं. भरतपुर (Bharatpur) जिले में लोग आज भी पीने के पानी के लिए मोहताज हैं. नगला छापर खुर्द में पानी के लिए सिर्फ एक हैंडपंप (handpump) है. वहीं इस गांव में आज भी कच्ची सड़क और स्कूल सिर्फ पांचवी क्साल तक. गांव वालों का कहना है कि अगर उनकी समस्या दूर नहीं की गई तो वो विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) का बहिष्कार करेंगे. NDTV राजस्थान की टीम गांव में पहुंचकर लोगों की समस्या जानने की कोशिश की देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट