Adivasi Holi 2025: होली सिर्फ रंगों और मस्ती का त्योहार नहीं है बल्कि कुछ जगहों पर यह शादी की पूर्णता का प्रतीक भी है. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के आदिवासी (Tribal Rituals) क्षेत्र में होलिका दहन के बाद उसकी अग्नि के सात फेरे लिए जाते हैं. यह परंपरा बारावरदा में निभाई जाती है. इस साल भी यह अनोखी परंपरा निभाई गई. यहां नवविवाहित जोड़ों ने होली की अग्नि के सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को और मजबूत किया. #rajasthannews #pratapgarh #adiwasiholi #tribalhouse #tribal #viralvideo