PM Modi ने आतंकवाद पर Bikaner से Pakistan को दी ये कड़ी चेतावनी | Breaking News | Top | Indian Army

PM Modi Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान की धरती पर थे. गर्म दोपहर और जनसैलाब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मंच पर आए, तो माहौल तालियों की गड़गड़ाहट और "मोदी-मोदी" के नारों से गूंज उठा. लेकिन इस बार लहजा कुछ और था गर्व से भरा, आत्मविश्वास से लबरेज और सीधा संदेश देने वाला. ऑपरेशन सिंदूर की गूंज अब सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं रही, वह मंच से होते हुए सीधे जनता के दिलों तक पहुंची.

संबंधित वीडियो