PM Modi on GST Rate Change: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों के साथ बातचीत करते हुए गुरुवार को पीएम मोदी ने GST रिफॉर्म पर बात की. उन्होंने बताया कि कांग्रेस राज में साइकिल पर भी 17 प्रतिशत टैक्स था. GST रिफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में GST में सुधार की जरूरत हुई. GST कम होने से घर का खर्च कम होगा. GST के टैक्स के जाल से लोगों को मुक्ति मिली है. पीएम मोदी ने कहा कि GST पर अपना वादा पूरा किया है. इस बार धनतेरस की रौनक ज्यादा होगी. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले हर सामान पर काफी टैक्स था. उस समय 100 रुपए के सामान पर 20-25 रुपए टैक्स लगता था. #pmmodi #gstratechange #latestnews #viralvideo #gst