PM Modi Speech: लोकसभा में बोले पीएम मोदी, आने वाले 25 साल देश के बहुत अहम है

  • 3:03
  • प्रकाशित: फ़रवरी 10, 2024

17वीं लोकसभा (Loksabha) के आखिरी सत्र को आज पीएम मोदी (PM Modi) ने आज संबोधित किया. उन्होंने कोविड काल, जम्मू कश्मीर, धारा 370, आतंकवाद, जी-20, तीन तलाक, राम मंदिर, नए संसद भवन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. पीएम ने कहा आने वाले 25 वर्ष हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. राजनीति की गहमा-गहमी अपनी जगह पर है. लेकिन देश की अपेक्षा, देश का सपना, देश का संकल्प ये बन चुका है, 25 साल वो हैं जो देश इच्छित परिणाम प्राप्त करके रहेगा. 1930 में जब महात्मा गांधी ने दांडी की यात्रा के जरिए नमक का सत्यग्रह किया था, घोषणा होने के होने के पहले लोगों को सामर्थ्य नजर नहीं आया था. उस समय जो घटनाएं छोटी लगती थीं, लेकिन 1947 तक वो 25 साल का कालखंड था, जिसने देश के अंदर जज्बा पैदा कर दिया था कि अब तो आजाद होना है. मैं आज देश रहा हूं कि देश में वो जज्बा पैदा हुआ है. हर गली-मोहल्ले में हर बच्चे के मुंह से निकला है कि 25 साल में हम विकसित भारत बनाकर रहेंगे. इसलिए ये 25 साल देश की पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण कालखंड हैं.

संबंधित वीडियो