राजस्थान के सीकर से बड़ी खबर है, जहां UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा की गाड़ी को लोगों ने रोककर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि रोड निर्माण के दौरान कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारिख के एक परिचित का मकान नहीं तोड़ा गया है, जबकि अन्य मकानों पर कार्रवाई की गई है। इस भेदभावपूर्ण कार्रवाई से नाराज होकर लोगों ने मंत्री की गाड़ी रोक ली और नारेबाजी की। हंगामे के बाद मंत्री झाबर सिंह खर्रा अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल ही बीजेपी कार्यालय पहुंचे। यह मामला राधनपुरा इलाके में रोड की चौड़ाई को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है.