गर्मी की वजह में सूख गए तालाब, राजास्थान के 'जहाज' की कैसे बुझेगी प्यास ?

रेगिस्तान(Desert) का जहाज ऊंट इन दिनों प्यासा है. जिले के देगराय ओरण क्षेत्र में ज्यादा संकट है. इस ओरण क्षेत्र के 35 में से 32 तालाब सूख चुके हैं. शेष तीन तालाब भी सूखने की कगार पर है. इस वजह से ओरण के 5 हजार ऊंटों के सामने पेयजल संकट गहरा गया है.

संबंधित वीडियो