प्रधान के ड्राइवर ने सदस्य के पति को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

  • 2:51
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2025

Jhunjhunu News: राजस्थान (Rajasthan) में भाजपा (BJP) के आंतरिक कलह का बड़ा उदाहरण झुंझुनूं जिले में देखने को मिला है. झुंझुनूं विधानसभा में भले ही भाजपा के राजेंद्र भांबू ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली हो. लेकिन अभी भी विधायक राजेंद्र भांबू और भाजपा नेता बबलू चौधरी की आपसी प्रतिद्वंद्वता कम नहीं हुई है. दरअसल सोमवार को झुंझुनूं जिले की चिड़ावा पंचायत समिति में मारपीट हो गई, जिसे अलग-अलग सियासी नजरिए से देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को चिड़ावा पंचायत समिति के भाजपा की टिकट से चुनकर आए 2 पंचायत समिति सदस्य उम्मेद किठाना और शीला डारा अपना इस्तीफा लेकर पंचायत समिति पहुंचे. #JhunjhunuNews #RajasthanPolitics #BJPConflict #RajendraBhambu #BabluChaudhary #ChirawaPanchayat #PoliticalDispute #RajasthanUpdates #PanchayatPolitics #BJPInternalRivalry

संबंधित वीडियो