प्रतापगढ़ (Pratapgarh) की कृषि उपज मंडी में प्याज के दाम (Onion Prices) औंधे मुंह गिर गए हैं। हालात यह हैं कि किसानों का प्याज 50 पैसे प्रति किलो (50 रुपये क्विंटल) के भाव से नीलाम हो रहा है। किसानों का कहना है कि लागत तो दूर, मंडी तक फसल लाने का भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा है। एक तरफ मंदसौर और इंदौर की मंडियों में प्याज 22-23 रुपये किलो बिक रहा है, वहीं प्रतापगढ़ में व्यापारियों की कथित मिलीभगत के चलते किसानों को खून के आंसू रोना पड़ रहा है। देखिए मंडी से यह ग्राउंड रिपोर्ट।