प्रतापगढ़ के धरियावद (Dhariyawad) वन्यजीव क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर भू-माफियाओं और अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया। इस हमले में सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और वन कर्मियों, जिनमें महिला कर्मचारी भी शामिल थीं, के साथ अभद्रता की गई और वर्दी फाड़ी गई। पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है।