प्रतापगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' ने मादक पदार्थ तस्करों की कमर तोड़ दी है। पिछले तीन महीनों में पुलिस ने ₹65 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त किए हैं और 44 तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इस अभियान में 9 इनामी बदमाशों सहित 272 वांछित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। देखें कैसे प्रतापगढ़ पुलिस युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है और तस्करों की काली कमाई पर लगाम लगा रही है।