प्रतापगढ़ में नशे के तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है..पुलिस ने तस्करी से कमाए गए साढ़े 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति को फ्रीज किया है. एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत यह कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के बाद इलाके के तस्करों में खलबली मची हुई है। पुलिस ने तस्करी से अर्जित 5 करोड़ 30 लाख 80 हजार रुपए की संपत्ति को फ्रीज किया है. पुलिस ने बताया कि तस्करों पर पर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या,फिरौती, मादक पदार्थ की तस्करी के 9 से ज्यादा संगीन अपराधों के माले दर्ज हैं. मामले में सुनवाई के बाद अथॉरिटी के आदेश पर संपत्ति फ्रीजिंग की कार्रवाई की गई है। #PratapgarhDrugBust #DrugSmugglers #RajasthanPolice #NDPSAct #CrimeNews #DrugTrafficking #PoliceCrackdown #RajasthanCrime #AssetFreezing #DrugCartel #PoliceAction #RajasthanNews #CrimeFighting #DrugCrimes #RajasthanUpdates #DrugBustOperation #RajasthanLawEnforcement