दौसा में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी की मौत का मामला अब गरमा गया है। 55 घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन और धरने के बाद आखिरकार प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बन गई है। इस समझौते के बाद दौसा जिला अस्पताल पर चल रहा धरना खत्म हो गया है। समझौते के तहत, राजेंद्र सैनी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। परिजनों में से किसी एक को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा, मुआवजे के तौर पर पाँच बीघा कृषि भूमि और पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रस्ताव भी शामिल है।