अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में भव्य पुष्कर मेले 2025 का शुभारंभ हो चुका है! उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राष्ट्रगान के बीच ध्वजारोहण कर मेले का आगाज किया, जहां स्कूली छात्राओं के साथ उनका डांस आकर्षण का केंद्र रहा। इस बार मेले में 100 से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों ने एक साथ नगाड़ा बजाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत और जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दिया कुमारी ने बताया कि कोविड के बाद अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में आई गिरावट के बाद इस बार अच्छी शुरुआत हुई है